कई लोगों को स्ट्रेट बाल पसंद होते हैं तो कई लोगों को घुंघराले बाल पसंद होते हैं ऐसे में अगर आप अपने बाल घुंघराले करना चाहती हैं तो फॉलो करें ये टिप्स कर्ली बालों के लिए गीले बालों को कंघी की मदद से अंदर फोल्ड करें और ब्लो ड्राई करें इसके अलावा बालों को छोटा-छोटा गूंथकर भी कर्ल किया जा सकता है इसके लिए बालों को छोटा-छोटा गूंथे और ब्लो ड्राई करें रात भर बालों को ऐसे ही छोड़ दें बाल कर्ली करने के लिए आप फोम के रोलर का इस्तेमाल कर सकते हैं गीले बालों में फोम के रोलर लगाने से बाल कर्ली हो जाएंगे.