साड़ी बांधने की प्रक्रिया सरल होती है

सबसे पहले साड़ी को कंधे से लेकर जमीन तक पूरी लंबाई में फैलाएं

इसे अपनी पिंडली पर रखते हुए पल्लू को अपने बाएं कंधे पर डालें

और इसे लगभग चार से पांच फीट लंबा रखें

साड़ी के बचे हुए हिस्से को अपनी कमर के चारों ओर लपेटते हुए नाभि के पास एक प्लीट्स बनाएं

प्लीट्स दाएं हाथ से पकड़ते हुए बाएं हाथ से साड़ी को खींचें और कमर के अंदर टक करें

प्लीट्स को समेटकर अच्छी तरह रखे पल्लू को अपने बाएं कंधे पर साड़ी के

सामने वाले हिस्से को ठीक से सेट करें यदि पल्लू ज्यादा लंबा है तो

उसे थोड़ा अंदर की ओर टक कर लें अंत में साड़ी को सुरक्षित रखने के लिए एक सेफ्टी पिन का

उपयोग करें इस तरह आप कुछ ही मिनटों में साड़ी पहनने की कला सीख सकते हैं