रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन नीता अंबानी ने पहनी यह साड़ी

अभी कुछ दिनों पहले ही नीता अंबानी के कल्चरल सेंटर को 1 साल हो गए हैं

इस दौरान यहां कई इवेंट्स आयोजित किए गए थे

यहां से आई फोटोज और वीडियोज खूब वायरल हो रहे हैं

जिनमें नीता अंबानी को एक बेहद खूबसूरत साड़ी में देखा गया

यह साड़ी रिलायंस की स्वदेशी साड़ी हाउस 'स्वदेश' की थी

गोल्डन कलर और ब्लू बॉर्डर वाली यह साड़ी बिहार की है

यह साड़ी सुजानी तुसार सिल्क फैब्रिक की भागलपुरी सिल्क साड़ी है

इसके साथ गले में तीन लेयर का गुट्टापुसालु नेकलेस पहना हुआ था

यह नेकलेस मोतियों और माणिक से बना था