ये हैं ब्लाउज के ट्रेंडी डिजाइन, देखने वालों को सर्दी में भी लगेगी गर्मी वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है जिसमें हर लेडीज अपनी ड्रेस को कुछ अलग लुक देने का सोचती है ऐसे में अगर आप भी शादी या पार्टी में पहनने वाली ड्रेस पर ब्लाउज के लिए ट्रेडिंग डिजाइन ढूंढ़ रही हैं तो आइए आज हम आपको ब्लाउज के कुछ ट्रेंडी डिजाइन के बारे में बताते हैं फुल स्लीव ब्लाउज जिसकी राउंड नेक हो और साथ में हैवी नेकपीस हो इससे आपका लुक स्टाइलिश दिखेगा और आप ठंड से भी बची रहेंगी इन दिनों केप का क्रेज खूब हो रहा है तो अपने बुटीक वाली को बोलकर केप वाले ब्लाउज बनवाएं ये लहंगा और साड़ी दोनों के साथ स्टाइलिश दिखेगा और आपको गर्म रखेगा ब्लेजर ब्लाउज डिजाइन ये भी आप साड़ी या लहंगा किसी के भी साथ बनवा सकती है साड़ी के मैचिंग नहीं बल्कि कंट्रास्ट कलर के कॉलर वाले ब्लाउज डिजाइन को बनवा सकते हैं इससे आपका लुक हाईलाइट होगा हाई नेक कॉलर ब्लाउज डिजाइन यह डिजाइन भी आज कल काफी ट्रेंडी है