ये हैं ब्लाउज के ट्रेंडी डिजाइन, देखने वालों को सर्दी में भी लगेगी गर्मी

वेडिंग सीजन की शुरुआत हो चुकी है जिसमें हर लेडीज अपनी ड्रेस को कुछ अलग लुक देने का सोचती है

Image Source: pexels

ऐसे में अगर आप भी शादी या पार्टी में पहनने वाली ड्रेस पर ब्लाउज के लिए ट्रेडिंग डिजाइन ढूंढ़ रही हैं

Image Source: pexels

तो आइए आज हम आपको ब्लाउज के कुछ ट्रेंडी डिजाइन के बारे में बताते हैं

Image Source: pexels

फुल स्लीव ब्लाउज जिसकी राउंड नेक हो और साथ में हैवी नेकपीस हो

Image Source: @deepikapadukone

इससे आपका लुक स्टाइलिश दिखेगा और आप ठंड से भी बची रहेंगी

Image Source: @katrinakaif

इन दिनों केप का क्रेज खूब हो रहा है तो अपने बुटीक वाली को बोलकर केप वाले ब्लाउज बनवाएं

Image Source: @ananyapanday

ये लहंगा और साड़ी दोनों के साथ स्टाइलिश दिखेगा और आपको गर्म रखेगा

Image Source: @ananyapanday

ब्लेजर ब्लाउज डिजाइन ये भी आप साड़ी या लहंगा किसी के भी साथ बनवा सकती है

Image Source: @aditiraohydari

साड़ी के मैचिंग नहीं बल्कि कंट्रास्ट कलर के कॉलर वाले ब्लाउज डिजाइन को बनवा सकते हैं इससे आपका लुक हाईलाइट होगा

Image Source: @katrinakaif

हाई नेक कॉलर ब्लाउज डिजाइन यह डिजाइन भी आज कल काफी ट्रेंडी है

Image Source: @kritisanon