ईद पर खूबसूरत दिखना चाहती हैं

एकबार इन पाकिस्तानी कलाकारों के सूट स्टाइल पर गौर फरमाएं

माहिरा खान का यह मल्टी कलर सूट बेस्ट आउटफिट हो सकता है

इस ग्रीन मसतानी ड्रेस में माया अली लाजवाब दिख रही हैं

हानिया आमिर ने फ्लोर लेंथ वाला सैफरन सूट कैरी किया हुआ है

स्टनिंग लुक के लिए पहने सबा कमीर जैसा घेरदार और सिंपल अनारकली सूट

ब्लैक की शौकीन लड़कियां ट्राई कर सकती है मावरा होकेन का यह पैंट सूट

मिनीमल और एलीगेंट लुक के लिए सजल अली का यह वेलवेट ब्लू सूट बेस्ट है

मेहविश हयात ने व्हाइट लॉन सूट पहना हुआ है

युमना जैदी का यह रेड स्लिट सूट परफेक्ट अटायर है