पार्टी हो या ऑकेजन चंद मिनटों में बनाए ये हेयर बन

मेसी बन तो आजकल लड़कियों का सबसे फेवरेट बन है

आसानी से बन जाने के साथ ये स्टाइलिश भी लगता है

इसे बनाने के लिए बालों को ट्विस्ट कर रोल कर लें

फिर बन को हेयर पिन की मदद से फिक्स कर लें

जुड़ा विद गजरा हमेशा से ही ट्रेंड का हिस्सा रहा है

ये एथनिक लुक के लिए परफेक्ट चॉइस है

स्लीक लो बन बना कर जुडें में गजरे को फिक्स कर लें

सिंपल और क्लासी लुक के लिए आप साइड बन भी बना सकती हैं

इसमें साइड में बन बनाकर हेयर एक्सेसरीज ऐड कर लें