जब भी मौसम बदलता है तो लोग फुटवियर भी चेंज करके पहनते हैं

बरसात के मौसम में भी सही फुटवियर का चुनाव करना जरूरी है

इस मौसम में पानी, गीलापन और कीचड़ हर तरफ होता है

इसलिए आपको हल्के और हवादार चप्पल पहननी चाहिए

इस मौसम में फ्लिप फ्लॉप यानी रबड़ और प्लास्टिक की चप्पल बेस्ट चॉइस है

ऐसी चप्पलें पहनकर बारिश में चलना आसान हो जाता है

साथ ही, पैर गीले होने पर जल्दी सूख भी जाते हैं

गंदे पानी या कीचड़ से गंदे पैरों को आसानी से धो सकेंगे

यह स्लीक और वाटरप्रूफ चप्पल होती है

आजकल मार्केट में रबड़ की क्रॉक्स भी मिलने लगी है

Thanks for Reading. UP NEXT

शादी में लहंगे के अलावा क्या पहन सकती हैं आप?

View next story