छोटी कद की लड़कियां अक्सर कपड़ों को लेकर कंसर्न रहती है जिसकी वजह से वो ऐसे कपड़े चुनती है जिनमें उनकी हाइट लंबी दिखें अगर आपकी भी हाइट है कम तो ऐसे टॉप्स पहनने पर दिखेंगी लंबी वी नेक वाली शर्ट या टी शर्ट करें ट्राई लॉन्ग कुर्तियों में दिखेंगी लंबी लूज या ओवरसाइज टॉप करें अवॉइड क्रॉप टॉप के साथ पहने हाई वेस्ट जीन्स टर्टल नेक टॉप पहनने पर गर्दन दिखेगी लंबी मोनोक्रोमैटिक पैटर्न में स्टाइल करें आउटफिट एक ही कलर स्कीम के कपड़े पहनने पर हाइट लंबी दिखती हैं