हिंदू धर्म में टीका को सौभाग्य की निशानी माना जाता है टीका सोलह श्रृंगार में विशेष महत्व रखता है शादी में खासतौर से महिलाएं टीका पहनती हैं आजकल टीका पहनने का फैशन भी है आपको एक से एक सुंदर डिजाइन में टीका मिल जाएंगे हिंदू धर्म में टीका शादीशुदा महिला के सुहाग का प्रतीक है महिलाएं मांग के बीच में टीका पहनती हैं मांग में टीका पति के लगाए गए सिंदूर की रक्षा करता है मांग टीका दुल्हन की खूबसूरती को बढ़ा देता है मांग टीका पहनने से शरीर का टेंपरेचर भी कंट्रोल रहता है.