फैशनिस्टा सोनम कपूर अपने लुक्स से हर बार फैशन ट्रेंड्स सेट करती हैं हाल ही में सोनम कपूर ने ग्रीन काफ्तान ड्रेस में फोटोज शेयर कीं सोनम ने ड्रेस के साथ गोल्ड ईयररिंग्स, रिंग और ब्रेसलेट स्टाइल किया ग्रीन काफ्तान ड्रेस में सोनम कपूर फैशन गोडेस लग रही हैं सोनम कपूर ने हेयरस्टाइल सिंपल रखा, बालों को टाई करके बन बनाया सोनम ने लूई वीटॉन का व्हाइट स्लिंग बैग और व्हाइट पॉइंटेड हील्स कैरी कीं सोनम कपूर हर बार अपने यूनिक लुक्स से फैंस को दीवाना बना देती हैं सोनम कपूर का लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर वायरल है फैंस सोनम कपूर के लुक्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं बता दें कि इंस्टाग्राम पर सोनम कपूर के 34.1M फॉलोअर्स हैं