गोडसे ने किस पिस्टल से की थी महात्मा गांधी की हत्या 30 जनवरी को महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई जाती है साल 1948 में इसी दिन नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी क्या आप जानते हैं कि गोडसे ने किस पिस्टल से महात्मा गांधी को मारा था 30 जनवरी की शाम महात्मा गांधी अपनी प्रार्थना के लिए जा रहे थे, तभी गोडसे उनके पास आया पहले तो नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी के पैर छूने का अभिनय किया इसके बाद नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी पर एक के बाद एक तीन गोलियां चलाईं गोडसे ने जिस पिस्टल से गांधी को मारा, वह पिस्टल बेरेटा थी इस पिस्टल का सीरियल नंबर 606824 था, जो कि 7 चैंबर की ऑटोमेटिक पिस्टल थी नाथूराम गोडसे को यह बंदूक 27 जनवरी 1948 को मिली थी