19 अप्रैल को वर्ल्ड लिवर डे मनाया जाता है. रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया में 257 मिलियन लिवर पेशेंट हैं. फैटी लिवर, लिवर की गंभीर मानी जाती है. जंक फूड, शराब, खराब खानपान इसके मुख्य कारक हैं. इस बीमारी में लिवर पर फैट चढ़ जाती है. पेट में दर्द होना इसका प्राइमरी लक्षण है. भूख न लगना, जी मिचलाना, और लिवर पर सूजन भी आ जाती है. चोट लगने पर जल्दी खून बहना इसका सीरियस लक्षण है. मोटापा, डायबिटीक पेशेंट को ये बीमारी जल्दी होती है. 50 साल से अधिक उम्र के लोग भी हाई रिस्क फैक्टर हैं.