भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा इन दिनों चर्चाओं में बनी हुई हैं.



शोएब मलिक से अलग होने के बाद सानिया के कई पुराने विवाद सामने उबर कर आए.

करियर के शुरुआत से ही सानिया मिर्जा विवादों से घिरी रही हैं.

2003 में करियर की शुरुआत करने वाली सानिया मिर्जा को 2 साल बाद ही बड़ी मुश्किल का सामना करना पड़ा था.

2005 में सानिया मिर्जा पर 'मिनी स्कर्ट' पहन कर खेलने के लिए फतवा जारी हो गया था.

मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाली सानिया मिर्जा पर मौलाना ने फतवा जारी किया था.

हालांकि टेनिस के खेल में अक्सर महिला खिलाड़ी मिनी स्कर्ट पहन कर ही खेलती हैं.

सानिया ने अपने ऊपर जारी हुए फतवे को लेकर साफ कर दिया था कि वो इस बात का फैसला खुद करेंगी कि उन्हें क्या पहनना है.

अब सानिया मिर्जा टेनिस को अलविदा कह चुकी हैं.

बता दें कि सानिया मिर्जा ने 2010 में शोएब मलिक से शादी की थी.