मनुष्य को जीवन में रोज़ नई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ता हैं जिससे लगातार मानसिक तनाव और असफलता मिलती है इस मुसीबत को दूर करने के लिए अपनाएं ये तरीके अपने घर के एंट्री गेट को साफ- सुथरा करके पेंट कर दें,समृद्धि बढ़ेगी. घर के दक्षिण पूर्व कोने में मनी प्लांट रखने से घर में सकारात्मक ऊर्जा आएगी. क्रिस्टल पिरामिड घर के पूजा वाले स्थान पर रखने से सुख- शांति बनी रहेगी. बांस का पौधा लगाने से घर में तरक्की होगी. विंड चाइम घर में टांगने से ख़ुशनुमा माहौल बना रहता है. मंदारिन बतख को बेडरूम में रखने से रिश्ते मजबूत होते है. पानी का फव्वारा घर में बनवाने से परिवार में खुशियां बनी रहती है.