सेहत के मामले में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए



अच्छी सेहत में जीवन की सफलता का राज भी छिपा होता है



फेंगशुई का अर्थ होता है हवा और और पानी



सेहतमंद रहने के लिए हवा और पानी का अच्छा होना जरुरी है



आज फेंगशुई के माध्यम से जानेंगे कि हम अपनी सेहत को कैसी ठीक रख सकते हैं



सोने के नियम के अनुसार सिर दक्षिण की ओर और पैर उत्तर दिशा की ओर करके सोना चाहिए, ऐसा करने से अनिंद्रा की दिक्कत दूर होती है



इसके साथ ही रेकी क्रिस्टल घर के मध्य भाग में रखने से भी हेल्थ इश्यू कम होते हैं



इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि घर में किचन बाथरूम के बगल में न हो, कहते हैं इससे बीमारियां पैर पसारती हैं



आप मुख्य द्वार के पास तुलसी का पौधा भी लगा सकते हैं



पेट दर्द, ब्लड प्रेशर जैसी बिमारियों से बचने के लिए घर के दीवारों को लाइट रंग से पेंट करवा सकते हैं



और अंत में सबसे विशेष बात,ताजा हवा और धूप आने का पूरा ध्यान रखें. इन बातों का ध्यान रखते हैं तो सेहतमंद रहेगें