फेंगशुई में फिश एक्वेरियम को बहुत शुभ माना जाता है. यह घर में सकारात्मक ऊर्जा लाता है.

फिश एक्वेरियम रखने से आने वाली मुसीबत टल जाती है. इसके प्रभाव से धन का आगमन बना रहता है.

घर में फिश एक्वेरियम रखने के कुछ नियम हैं. इसे रखते समय दिशा का खास ध्यान रखना चाहिए.

घर की पूर्व, उत्तर या उत्तर-पूर्व दिशा में इसे रखना शुभ होता है. इन दिशाओं में एक्वेरियम रखने से बरकत आती है.

कभी भी किचन में एक्वेरियम नहीं रखना चाहिए. फेंगशुई के अनुसार इससे घर में कलह बढ़ती है.

एक्वेरियम में कम से कम 9 मछलियां जरूर होनी चाहिए. इनमें से आठ लाल और एक सुनहरे या काले रंग की हो.

फेंगशुई में काले रंग की मछली को सुरक्षा का प्रतीक माना जाता है. काली मछली घर को नकारात्मक शक्तियों से बचाती है.

एक्वेरियम में मछलियां मरती भी रहती हैं. मरी हुई मछली को एक्वेरियम से तुरंत हटा देना चाहिए.

फेंगशुई में एक्वेरियम में मछली का मरना अच्छा माना जाता है. इसे नकारात्मक शक्तियों का खत्म होना माना जाता है.