गणतंत्र दिवस के मौके पर फिल्म फाइटर सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है 25 जनवरी को ऋतिक-दीपिका की फिल्म थिएटर्स में आई है फिल्म में इंडियन एयरफोर्स के लिए गए बदले को दिखाया गया है भारत ने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा, ये फिल्म में दिखाया है ऋतिक और दीपिका फिल्म में फाइटर पायलट हैं फिल्म के फर्स्ट हाफ में स्टाइल ज्यादा और इमोशन कम है वहीं, सेकेंड हाफ में फिल्म लोगों को ज्यादा इमोशनल कर देगी संचित बल्हारा और अंकित बल्हारा का म्यूजिक फिल्म को और बेहतर बनाता है फाइटर में देश-भक्ति की भावना फिल्म को बैलेंस करती है फाइटर में स्टार कास्ट का चयन भी दमदार किया गया है