एक्ट्रेस नविका कोटिया इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में बनी हैं उन्होंने फिल्म इंग्लिश विंग्लिश में श्रीदेवी की ऑनस्क्रीन बेटी के रोल में काम किया था एक्ट्रेस फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में भी दिखाई दी थी अब नविका टीवी शो क्योंकि सास मां,बहू बेटी होती है में दिखाई देंगी इस शो में एक्ट्रेस केसर का किरदार निभाती दिखाई देंगी जो एक क्यूट सी लड़की है और अपने परिवार के सपनों को पूरा करना चाहती है अपने रोल को लेकर एक्ट्रेस ने कहा- मैं इस शो में अपने किरदार को लेकर काफी एक्साइटेड हूं मेरा इस शो में ऐसा किरदार है जो परिवार और अपने करियर के मामले में काफी सीरीयस है जब मैने एक बार स्क्रिप्ट पढ़ी तभी मुझे लगा कि ये किरदार वही है, जिसकी तलाश मुझे थी देखना दिलचस्प होगा कि क्या नविका कोटिया इस किरदार में खुद को ढ़ाल पाती हैं