आमिर खान की फिल्म हम हैं राही प्यार के रिलीज हुए पूरे 30 साल हो चुके हैं

इस फिल्म में एक्ट्रेस नवनीत निशान ने माया का रोल निभाया था

इस फिल्म में एक्ट्रेस नवनीत निशान ने माया का रोल निभाया था

Image Source: Bollywood Stars

हाल ही के अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस फिल्म को लेकर काफी बड़ी बात बताई

हाल ही के अपने एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इस फिल्म को लेकर काफी बड़ी बात बताई

Image Source: ABP LIVE

नवनीत ने कहा-फिल्म में आमिर खान,जूही चावला और महेश भट्ट के साथ सेट पर मैं काफी नर्वस थी

नवनीत ने कहा-फिल्म में आमिर खान,जूही चावला और महेश भट्ट के साथ सेट पर मैं काफी नर्वस थी

Image Source: ABP LIVE

मुझे खुद पर भरोसा नहीं हो पा रहा था कि इतनी छोड़ी एक्ट्रेस होकर मैं इन स्टार्स के साथ काम कर रही हूं

मुझे खुद पर भरोसा नहीं हो पा रहा था कि इतनी छोड़ी एक्ट्रेस होकर मैं इन स्टार्स के साथ काम कर रही हूं

Image Source: Instagram- Navneet Nishan

एक्ट्रेस ने आमिर संग अपने एक सीन को लेकर भी बात की,कि वह सगाई के बाद उनके घर जाती हैं

यहां वह आमिर के गाल पर किस करती हैं और उनकी लिप्स्टिक का निशान उनके गाल पर छूट जाता है

यहां वह आमिर के गाल पर किस करती हैं और उनकी लिप्स्टिक का निशान उनके गाल पर छूट जाता है

Image Source: ABP LIVE

आमिर काफी नटखट थे, उन्होंने कहा कि वह इस सीन को दोबारा कंटिन्यू करना चाहते हैं

उन्होंने मुझसे अपने गाल पर बार-बार किस करवाया, लेकिन अफसोस ये सीन फिल्म से हटा दिया गया

उन्होंने मुझसे अपने गाल पर बार-बार किस करवाया, लेकिन अफसोस ये सीन फिल्म से हटा दिया गया

Image Source: Instagram- Navneet Nishan

नवनीत ने ये भी बताया कि उस दिन मैंने आमिर को 7 से 8 बार किस किया था