स्टारर भाग्यश्री की फिल्म सजनी शिंदे 27 अक्टूबर को रिलीज हो रही है फिल्म में उनके साथ राधिका मदान और निमरत कौर भी लीड रोल में दिखेंगी हाल ही में फिल्म के सभी स्टार ने दैनिक भास्कर के एक इंटरव्यू में काफी बड़ी बात बताई इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि इंडस्ट्री में परसेप्शन मौसम की तरह होता है निमरत कौर ने कहा कि मुझे कहा गया कि मेरी शक्ल बहुत मॉर्डन है और मैं देसी रोल नहीं कर सकती, लेकिन फिल्म लंच बॉक्स में मेरे रोल ने सभी को हैरान कर दिया भाग्यश्री ने कहा- सबसे बड़ा परसेप्शन है कि बॉलीवुड में काम करने वाले लोग अच्छे नहीं हैं दिक्कत तब आ जाती है जब लोग रुड और इनसेंसिटिव हो जाते हैं राधिका मदान ने भी अपने किरदार को लेकर काफी कुछ कहा उन्होंने इसके बाद कहा कि मैं चाहती हूं कि ऑडियंस खुद डिस्कवर करे