प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शुमार हैं
हाल ही द जो रिपोर्ट के साथ एक इंटरव्यू में प्रियंका ने एक फिल्म की शूटिंग के बारे में बात की
जिसमें एक्ट्रेस ने अंडरकवर एजेंट की भूमिका निभाई थी
फिल्म में अंडरकवर एजेंट का रोल निभा रही थी
एक सीन में मुझे एक शख्स को सिड्यूस करना था
जिसके लिए मुझे एक एक करके कपड़े उतारने थे
उन्होंने ये बात सीधे मुझसे नहीं, बल्कि मेरे ही सामने मेरी स्टाइलिस्ट से कही
मुझे उस वक्त महसूस हुआ कि मेरा हुनर किसी काम का नहीं है
एक्ट्रेस ने दो दिन काम करने के बाद फिल्म से बाहर हो गईं और उनके पैसे लौटा दिए
प्रियंका ने 2002 में तमिल फिल्म थमिजहन से एक्टिंग की शुरूआत की