दूध हमारे भोजन का सबसे जरूरी हिस्सा होता है

कई लोग ब्रेकफास्ट में दूध का सेवन करना पसंद करते हैं

हालांकि आजकल दूध में धड़ल्ले से मिलावट होने लगी है

मिलावट वाला दूध पीने से कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं

इसलिए शुद्ध और स्वस्थ दूध की पहचान करना बहुत जरूरी है

दूध की प्योरिटी चेक करने के लिए इन तरीकों को अपनाएं

जमीन पर दूध की कुछ ड्रॉप्स गिराएं

अगर दूध धीरे-धीरे बहकर सफेद निशान छोड़े तो मतलब ये शुद्ध है

अगर गिरते ही तेजी से बहने लगे तो समझ जाएं कि मिलावट हुई है

लिटमस पेपर पर दूध की कुछ बूंदे गिराएं