ज्यादा देर पानी में रहने से उंगलियों की चमड़ी सिकुड़ने लगती है हालांकि पानी से हटते ही उंगलियां ठीक हो जाती हैं स्किन के ऊपर सीबम मौजूद होता है जो तेलीय पदार्थ है इसकी कमी या ज्यादा होना, चिंता का विषय है कम सीबम से त्वचा जुड़ी से कई समस्याएं हो सकती है इससे स्किन ड्राई हो सकती है ज्यादा सीबम स्किन को ऑयली बनाता है इससे पिंपल्स की प्रॉब्लम हो सकती है पानी में ज्यादा देर तक रहने से स्किन से सीबम खत्म होने लगता है जिससे उंगलियां सिकुड़ने लगती है