ऐसा झरना जहां पानी के नीचे जलती रहती है आग अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित है झरना झरने का नाम है एटरनल फ्लेम फाल्स कभी भी बुझती नहीं है झरने की आग कई सालों से लगातार जलती रहती है आग अनोखे झरने को लेकर कई दैवीय कहानियां हैं प्रचलित लोगों का दावा है जिस दिन लौ बुझेगी उस दिन पृथ्वी पर आ जाएगी प्रलय वैज्ञानिक कई बार कर चुके हैं शोध टूरिस्ट झरने के नीचे आग देखकर रह जाते हैं हैरान स्थानीय लोग मानते हैं चमत्कार