मुगलों से अंग्रेजों की पहली लड़ाई को कहा जाता है चाइल्ड वॉर अंग्रेजों ने भारत पर करीब 200 सालों तक शासन किया ईस्ट इंडिया कंपनी के लिए भारत में शुरुआती दिन आसान नहीं थे मुगल सम्राट औरंगजेब से पड़ा था इनका पाला औरंगजेब ने छुड़ा दिए थे अंग्रेजों के छक्के मुगल और अंग्रेजों के बीच हुआ था पहला एंग्लो-मुगल वॉर ईस्ट इंडिया कंपनी के गवर्नर जोसिया चाइल्ड ने शुरू की थी ये जंग इसलिए इस युद्ध का नाम पड़ा चाइल्ड वॉर हिंदी में चाइल्ड का मतलब होता है बच्चा मुगलों ने इस जंग को छोटे बच्चों का खेल ही माना था फिरंगियों को जंग में मिली थी करारी हार, नाक रगड़ने पर हुए थे मजबूर