अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में 22 जनवरी को दोपहर 12:30 बजे रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी

श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट देशभर से विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित कर रहा है

इसके लिए विशेष प्रकार का निमंत्रण पत्र तैयार किया गया

ये निमंत्रण पत्र देश के 6000 से ज्यादा विशिष्ट अतिथियों को भेजा गया है

इनमें 4000 संत और 2200 अन्य मेहमान हैं

साथ ही छह प्राचीन विद्यालयों दर्शनों के शंकराचार्य और लगभग 150 साधु-संत भी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे

इसके कवर पर लिखा है- अनादिक निमंत्रण श्रीराम धाम अयोध्या

अयोध्या में निर्माणाधीन श्री जन्मभूमि मंदिर की तस्वीर वाला कार्ड, जिस पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र का लोगो छपा है

निमंत्रण पत्र में कार्यक्रम का समय के साथ विवरण है

अतिथियों के आने का समय सुबह 11:30 बजे रखा गया है

11:30 से 12:30 बजे तक गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा होगी

12:30 बजे से अतिथियों का भाषण होगा फिर मंदिर में दर्शन प्रारंभ हो जाएंगे