इस वक्त दुनिया के सबसे अमीर आदमी Elon Musk हैं मस्क ने सबसे पहली नौकरी अपने चचेरे भाई के खेत में की और फिर वे एक लकड़ी मिल में काम करने लगे जहां उन्हें प्रति घंटा 18 डॉलर दिया जाता था LVMH कंपनी के मालिक Bernard Arnault ने अपनी नौकरी की शुरुआत पिता के रियल एस्टेट कंपनी से की थी अमेजन के फाउंडर Jeff Bezos ने अपनी पहली नौकरी मैकडॉनल्ड्स में की थी. उन्हें 3 डॉलर प्रति घंटा दिया जाता था Bill Gates ने पहली नौकरी एक पावर प्लांट में की थी Gautam Adani अपने बचपन में हीरा छांटने का काम करते थे Dhirubhai Ambani ने अपनी पहली नौकरी क्लर्क के रूप में एक ट्रांसकॉन्टिनेंटल ट्रेडिंग फर्म में की थी Warren Buffett की पहली नौकरी एक न्यूजपेपर डिलीवरी बॉय की थी Ratan Tata ने टाटा स्टील में फ्लोर मैनेजर के तौर पर नौकरी शुरू की थी