इस मुस्लिम देश में खुल रही पहली शराब की दुकान



साउदी अरब में शराब की पहली स्टोर खुलने जा रही है



यह स्टोर वहां रह रहे गैर मुस्लिमों के लिए बनाई जा रही है



शराब की स्टोर साउदी अरब की राजधानी रियाद में खुलेगी



ये स्टोर खास तौर पर वहां के गैर मुस्लिम राजनियकों को सेवा देगी



बीते बुधवार को इससे जुडे़ दस्तावेज तैयार किये गए



शराब खरीदने के लिए ग्राहकों को मोबाइल ऐप से रजिस्ट्री करनी होगी



ग्राहकों को अरब के विदेश मंत्रालय से क्लीयरेंस कोड लेना होगा



इस्लाम धर्म में शराब का सेवन करना सख्त मना है



ऐसे में मुस्लिम देश में शराब की स्टोर बड़ा कदम है



स्टोर को व्यवसाय और पर्यटन के मकसद से खोला जा रहा है