दुनिया में पहली बार किसने कराया था सेक्स चेंज?



सेक्स चेंज यानी लिंग परिवर्तन पहली बार साल 1952 में किया गया



इस ऑपरेशन के साथ ही हार्मोन थेरेपी भी की गई थी



जॉर्ज योर्गेसन नाम का लड़का लिंग परिवर्तन कराकर बन गया था क्रिस्टीन



योर्गेसन को किशोरावस्था में एहसास हुआ कि वो गलत शरीर में कैद है



जॉर्ज ने अपनी आत्मकथा में लिंग परिवर्तन के बारे में बताया



योर्गेसन के मुताबिक, एक डैनिश डॉक्टर हैमबर्गर ने किया ऑपरेशन



इससे पहले लिंग परिवर्तन की पहली कोशिश 1930 में भी हुई थी



जब एक मरीज लिली एल्बे पर किया गया था प्रयोग



ये कोशिश नाकाम रही थी और एल्बे की हो गई थी मौत