भारत से बड़ी संख्या में सिख धर्म के लोग कनाडा रहने के लिए जाते हैं कनाडा में सिखों की संख्या 7 लाख 70 हजार है लेकिन सबसे पहला सिख कौन था जो भारत से कनाडा शिफ्ट हुआ था? बीबीसी की रिपोर्ट में इसका जिक्र है यह बात है साल 1897 की तब महारानी विक्टोरिया ने ब्रिटिश भारतीय सैनिकों की एक टुकड़ी को लंदन आमंत्रित किया था घुड़सवार सैनिकों का एक दल महारानी के साथ कनाडा के रास्ते में था इन्हीं सैनिकों में से एक थे रिसालेदार मेजर केसर सिंह रिसालेदार कनाडा में शिफ्ट होने वाले पहले सिख थे वो ब्रिटिश कोलंबिया नाम के कनाडा के एक प्रान्त में शिफ्ट हुए थे