एक्ट्रेस कृति सेनन अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहती है
हर कोई कृति सेनन की तरह फिट और पतली कमर पाना चाहता है
सभी सोचते है कि पतली कमर के लिए कृति अपनी डाइट में काफी सख्ती से फॉलो करती है
एक्ट्रेस ने बताया है कि वह अपनी डाइट सबकुछ खाती है क्योंकि वो पंजाबी है
पतली कमर के लिए फॉलो करें कृति सेनन की ये फिटनेस टिप्स -
कृति कैसे भी और कही पर भी फिटनेस के लिए एक्सरसाइज करने का टाइम निकाल लेती है
कृति अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देती हैं, वह रोज मेडिटेशन करने की कोशिश करती हैं
एक्ट्रेस की पसंदीदा वर्कआउट डांसिंग है, कृति जब भी वक्त मिलता है डांस करती है
अगर वह सेट पर है या छुट्टी पर है और जिम नहीं जा रही है तो भी वह घर पर एक्सरसाइज करती हैं
इन सब की वजह से ही कृति इतनी स्लिम और फिट हैं
आप भी कृति की इन टिप्स को फॉलो कर अपनी बॉडी को फिट और स्लिम बना सकते हैं