काले भोजन करने के कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं काले भोजन को सूपर फूड माना जाता है लोगों को स्वस्थ रहने के लिए काले रंग के भोजन का सेवन करना चाहिए कई गंभीर बीमारियों से राहत पाने के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है आइए जानते हैं वो कौन से हैं पांच काले खाने की चीजें काले जामुन अच्छे-अच्छे फलों को मात दे सकता है ब्लड प्रेशर कम करते हैं काले तिल, लोगों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए काले अंगूर में बहुत अधिक एंटीऑक्सीडेंट होते हैं इसका सेवन करना चाहिए काला चावल पौष्टिक अनाज से भी बढ़कर है,इसके कई स्वास्थ्य लाभ है