हमारे सौर मंडल के बीच में सूरज है

इसके चारों ओर धरती को मिलाकर 9 ग्रह चक्कर लगाते हैं

पृथ्वी पर सभी जगह एक ही सूरज दिखाई देता है

मगर एक ऐसी जगह भी है जहां पांच सूर्य दिखाई देते हैं

ऐसा दृश्य उत्तरी चीन के शहर में देखने को मिलता है

जब चीन में कोहरा पड़ता है तो कोहरे के कारण सूर्य के प्रतिबिंब बन जाते हैं

यह दुर्लभ घटना एक विशेष वैज्ञानिक स्थिति में घटित होती है

यह एक ऑप्टिकल इल्यूज़न है जो माइनस 20 डिग्री सेल्सियस के तापमान में बनता है

Sundog नाम की ऑप्टिकल घटना की वजह से एक से ज्यादा सूर्य दिखते हैं

यह घटना तब होती है जब आकाश में बर्फ के क्रिस्टल के कारण रोशनी रीफ्रेक्ट होती है