फिक्स्ड डिपॉजिट को भारत में सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है इसमें पैसा डूबने का खतरा न के बराबर होता है

फिक्स्ड डिपॉजिट से हर महीने कमाई भी कर सकते हैं

FD स्कीम में फिक्स्ड डिपॉजिट मंथली इनकम प्लान से कमाई कर सकते है

इस स्‍कीम की कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं होती है मिनिमम 1000 रुपये से लेकर मैक्सिमम कितनी भी राशि जमा की जा सकती है

फिक्‍सड डिपॉजिट दो तरह की होती हैं- क्‍यूमुलेटिव और नॉन-क्‍यूमुलेटिव

क्‍यूमुलेटिवव स्कीम में मैच्योरिटी पर मूलधन और ब्याज दोनों मिलता है

नॉन क्‍यूमुलेटिव स्कीम में ब्‍याज मासिक, तिमाही, छमाही या सालाना किस आधार पर चाहिए,ये फिक्‍स कर सकते हैं

क्‍यूमुलेटिव एफडी में पैसा मैच्‍योरिटी पर मिलता है

नॉन क्‍यूमुलेटिव एफडी में पैसा लगाते हैं तो पैसा सुरक्षित रहेगा, रिटर्न भी मिलेगा और पैसा भी आता रहेगा

फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट मंथली इनकम स्‍कीम पर लोन की भी सुविधा होती है और किसी भी समय अपना कैश निकाल सकते हैं