राजहंस के पंखों का गुलाबी रंग, उनका सबसे प्रसिद्ध गुण है क्या आप जानते हैं कि ये इनका प्राकृतिक रंग नहीं होता है? यह रंग उनके डीएनए का हिस्सा नहीं है राजहंस का पैदायशी रंग हल्का भूरा रंग होता है इनके रंग परिवर्तन का कारण इनका खानपान है ये जीव काफी समय तालाबों या झीलों में बीताते हैं यहां, नमकीन मक्खी के लार्वा और नमकीन झींगा इनका आहार बनते हैं इन कीड़ों में बीटा-कैरोटीन नाम का पदार्थ उच्च मात्रा में पाया जाता है यह एक लाल-नारंगी रंगद्रव्य होता है इसी से राजहंस में चमकीला गुलाबी रंग आता है