घर की दीवारों पर चलने वाली छिपकली तो आपने देखी होगी

कई लोगों के लिए उड़ने वाली छिपकली एक बुरा सपना है

लेकिन क्या आप जानते हैं कि उड़ने वाली छिपकली असल में होती है?

दरअसल, दुनियाभर में छिपकली की कई प्रजातियां हैं

कुछ छिपकलियों के पैर नहीं होते हैं तो कुछ उड़ भी सकती हैं

ड्रेको (Draco) अगमिड छिपकलियों का एक वंश है

इसे उड़ने वाली छिपकली या उड़ने वाले ड्रेगन के रूप में जाना जाता है

ये छिपकलियां झिल्लियों के माध्यम से उड़ान भरने में सक्षम हैं

ये भारत में दक्षिण के पहाड़ी जंगलों में पाई जाती हैं

ऐसी ही प्रजाति मिजोरम में भी मिली है