करीना कपूर , एक्ट्रेस होने के साथ ही दो बच्चों की मां भी हैं

बिजी लाइफ होने के बावजूद करीना अपने बच्चों की परवरिश काफी अच्छे से करती हैं

स्मार्ट, मॉर्डन और संस्कारी बच्चे के लिए लें करीना से इंस्पिरेशन

करीना मानती हैं कि बच्चे को संभालने में मां और पिता दोनों की बराबर जिम्मेदारी है. जिसे लोगों को फॉलो करना चाहिए

रोते बच्चे को चुप कराने में मां कई बार इरिटेट हो जाती हैं ऐसे में करीना शांत रहकर मातृत्व के इस फेज को इंजॉय करने की सलाह देती हैं

करीना मानतीं हैं बच्चे तभी खुश रहेंगे जब मां खुश और हेल्दी रहेगी

एक्ट्रेस बच्चों को हमेशा नई चीजें सीखाती रहती हैं

करीना और सभी का भी मानना यही है कि बच्चा जो देखेगा वही सीखेगा

इसलिए अपने बच्चे के साथ समय बिताएं और नई चीजें सिखाएं

करीना का मानना है कि बच्चे को मल्टी टास्किंग बनाना चाहिए

मल्टी टास्किंग बनाने से बच्चे का दिमाग भी तेज होगा और वो लाइफ में आगे भी बढ़ेगा

करीना का मानना ये भी है कि अगर पैरेंट्स अच्छा काम करेंगे तो,बच्चे में भी वही संस्कार जाएगा