पेट दर्द होने पर ज्यादातर लोग दवाई ले लेते हैं

जिसके कई बार हेल्थ पर साइड इफेक्ट भी होते हैं

ऐसे में पेट दर्द होने पर कुछ घरेलू उपाय फायदेमंद होते हैं

पेट दर्द में आप मेथी के दानों का सेवन कर सकते हैं

हल्के भुने मेथी के दानों को आप गर्म पानी के साथ ले सकते हैं

पेट दर्द में अनार के दानों को काले नमक के साथ लें

पुदीने के पत्ते चबाएं

एलोवेरा जूस पिएं

नींबू के रस का सेवन करें

अदरक वाली चाय पिएं.