आंखों के नीचे काले घेरे को डार्क सर्कल्स कहते हैं डार्क सर्कल्स होने के कई कारण हो सकते हैं जिनमें स्ट्रेस,कम सोना, पानी कम पीना शामिल है डार्क सर्कल्स को कम करने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय टमाटर और नींबू का रस आंखों के नीचे लगाए इससे डार्क सर्कल्स कम होने लगेंगे आलू का रस भी डार्क सर्कल्स को कम करने में फायदेमंद है रात में सोने से पहले लगाए बादाम का तेल डार्क सर्कल्स पर लगाए ठंडा दूध संतरे के जूस में कुछ बूंदें ग्लिसरीन मिलाकर लगाएं.