वेबसाइट डिजाइनिंग के लिए इन Tips को करें फॉलो वेबसाइट का डिजाइन काफी अट्रैक्टिव लेकिन सिंपल होना चाहिए अपनी वेबसाइट में प्रोडक्ट, सर्विस, कस्टमर, स्पेशियलिटी पर रखें फोकस वेबसाइट बनाने का मकसद क्लियर होना चाहिए आप जिस भी प्रोडक्ट को बनाते हैं उसकी फोटो होमपेज पर होनी चाहिए बाकी जानकारी अंदर के पेजों में दी जा सकती है वेबसाइट विजिटर को तुरंत आपके काम की जानकारी मिल जानी चाहिए वेबसाइट पर वेवजह के एनिमेशन या वीडियो नहीं होने चाहिए वेबसाइट पर अपलोड किए गए कॉन्टेंट का साइज लिमिटेड रखें वेबसाइट पर सटीक और जरूरी जानकारी ही डालें वेबसाइट की डिजाइनिंग हमेशा क्लीन और क्लियर होनी चाहिए पॉप-अप विंडोज के इस्तेमाल से बचें डोमेन नेम और वेब होस्टिंग अकाउंट कभी एक्सपायर नहीं होना चाहिए