UPSC में सेलेक्शन चाहते हैं तो इन नियमों को फॉलो करें

इस परीक्षा में सिर्फ किताबी ज्ञान काम नहीं आता

स्टूडेंट्स को समझना होगा कि वो रोबोट नहीं हैं

दिन भर रात भर पढ़ते रहने से आप IAS नहीं बनेंगे

पढ़ाई और पर्सनल लाइफ में बैलेंस बहुत जरूरी है

8 घंटे पढ़ो, 8 घंटे सोओ और 8 घंटे मौज मस्ती करो

केवल किताबें मत पढ़ो, जिंदगी को भी पढ़ो

दिन में एक घंटा अपने दोस्तों से गप्पें भी जरूर मारो

लोगों से बात करके बात करने का सलीका भी सीखो

हफ्ते में एक फिल्म जरूर देखो.