कई लोग खाना बनाने के लिए स्टील के पैन या तवे का इस्तेमाल करते हैं

स्टील के पैन में खाना कई बार चिपक जाता है

जिस कारण खाने का स्वाद भी बिगड़ जाता है

ऐसे में इस समस्या से निपटने के लिए करें ये काम

पैन को तेज गर्म करके थोड़ा तेल डालें और टिशू से पैन पर फैला लें

ऐसा करने से पैन नॉन स्टिक पैन में बदल जाएगा

सब्जी को गर्म पानी में उबालकर पैन में पकाएं ऐसा करने से पैन में नमी बनी रहेगी

पैन का इस्तेमाल करते समय गैस की आंच धीमी रखें

पैन में खाने को चलाने के लिए लकड़ी की चम्मच का इस्तेमाल करें

इन टिप्स से खाना पैन में नहीं चिपकेगा.