कई बार खाना बनाते समय बर्तन जल जाते हैं

जले बर्तन को साफ करना बहुत मुश्किल होता है

ऐसे में नींबू की मदद से आप जले बर्तन को आसानी से साफ कर सकते हैं

जले हुए बर्तन पर आप नींबू को काटकर रगड़ें

रगड़ते समय नींबू के रस को पूरे बर्तन पर फैलाएं

नींबू में एसिड मौजूद होता है

जो जले बर्तनों को साफ करने में मददगार होता है

इसके अलावा जले बर्तनों को चमकाने के लिए बेकिंग सोडा भी फायदेमंद है

बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर बर्तन को इस पानी में 15 मिनट कर भिगों दें

ऐसा करने से जले बर्तन चमक जाएंगे.