सर्दियों के समय में पालक का साग खूब बनाया जाता है

पालक का साग खाने में बहुत स्वादिष्ट लगता है

लेकिन पालक को साफ करना बहुत झंझट वाला काम होता है

सही से साफ न होने पर पालक में मिट्टी रह जाती है

जिस कारण खाने का स्वाद भी बिगड़ सकता है

ऐसे में पालक को आसानी से साफ करने के लिए अपनाएं ये टिप्स

सबसे पहले पालक की जड़ों को अलग कर दें

अब पालक को मोटा मोटा काट कर एक नेट बैग में भर लें

नेट के बैग को एक बड़े पानी से भरे बर्तन में डुबाएं

इस तरीके से पालक का साग अच्छी तरह से साफ हो जाएगा.