सफेद बाल होने की दिक्कत से अनेकों लोग परेशान हैं डाई से बाल आसानी से काले किए जा सकते हैं लेकिन इसके इस्तेमाल से बालों को और भी कई तरह का नुकसान होता है ऐसे में आप इन चीजों का मास्क बालों पर लगा सकते हैं करी पत्ता और आंवला मेथी का मास्क बालों में लगाएं काली चाय गुड़हल के फूल का पेस्ट नारियल के तेल में नींबू मिलाकर इसके अलावा मेहंदी भी एक बेस्ट ऑप्शन है.