करवा चौथ व्रत के दिन हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है महिलाएं इस दिन अपनी शादी का लहंगा पहनना भी पसंद करती हैं ऐसे में शादी के लहंगे को न्यू लुक देने के लिए करें ये काम ब्राइडल लहंगे के ब्लाउज को चेंज करें न्या दुपट्टा कैरी करें लहंगे पर मिरर वर्क करें ब्राइडल लहंगे के ब्लाउज के साथ नई स्कर्ट ट्राई करें इसके अलावा मेकअप का खास ख्याल रखना है लाइट वेट लहंगे के साथ हैवी ज्वेलरी पहनें हेयर स्टाइल पर भी खास ध्यान दें.