लव बाइट से त्वचा का ब्लड सर्कुलेशन रुक जाता है जिस कारण लाल या नीले निशान स्किन पर बन जाते हैं लव बाइट का निशान किसी को भी इम्बैरेसिंग फील करा सकता है ऐसे में लव बाइट छुपाने के लिए करें ये काम लव बाइट वाली जगह पर बर्फ से सिकाई करें सिकाई करने से ब्लड सर्कुलेशन सही तरीके से होने लगेगा जिसके बाद निशान धीरे धीरे गायब हो जाएगा बर्फ की सिकाई करने के लिए आप चम्मच का भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके लिए आपको चम्मच को ठंडा करना हैं और लव बाइट वाली जगह पर लगाना है.