कई स्टूडेंट्स को पढ़ा हुआ याद नहीं रहता ऐसे में स्टूडेंट्स एग्जाम देते वक्त भूल जाते हैं कि लिखना क्या है? पढ़ा हुआ याद रखने के लिए फॉलो करें ये टिप्स पढ़ाई करते वक्त हाथ में पेंसिल जरूर रखें जरूरी टर्म या डेफिनेशन दिखने पर उसे अंडरलाइन करें अपने नोट्स खुद बनाएं अपने साथियों के साथ ग्रुप स्टडी करें पढ़ाई का ज्यादा स्ट्रेस न लें पढ़ाई के बीच बीच में ब्रेक लेते रहें एग्जाम से पहले रिवीजन जरूर करें .