फोन के लिए एक अच्छा वाटरप्रूफ कवर खरीदें



आपका काम डिलीवरी से जुड़ा हुआ है तो एक वाटरप्रूफ पाउच खरीद लें



जरुरी न हो तो बारिश में फोन को बाहर न निकालें



फोन को गीली जेब, बैग या ऐसी किसी भी जगह न रखें जहां पानी हो



स्मार्टफोन में एक अच्छी क्वॉलिटी का स्क्रीन प्रोटेक्टर लगाएं



आंधी-तूफ़ान के समय फोन को स्विच ऑफ करना एक अच्छी प्रैक्टिस है, विषेकर अगर आप बाहर हैं तो



इम्पोर्टेन्ट कॉल्स को पिकअप करने के लिए ब्लूटूथ या इयरबड्स का इस्तेमाल करें



समय-समय पर फोन की सफाई एक सॉफ्ट कपड़े से करते रहें



बेहतर होगा कि आप अपना जरुरी डेटा कहीं बैकअप करके चलें ताकि कोई डेटा लॉस फोन के डैमेज होने पर न हो