कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से आंखों के पास की स्किन पर पीली सी परत बनने लगती है ये एक पपड़ीदार परत होती है इस परत से चेहरा काफी खराब दिखने लगता है इसे हटाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स आंखों के आस-पास रात को प्याज का रस लगाकर छोड़ दें ऐसा रोजाना कुछ दिनों तक करते रहें सेब के सिरके में रुई भिगोकर कोलेस्ट्रॉल वाली जगह पर लगाएं अरंडी के तेल को पका कर आंखों के आस-पास मसाज करें केले के छिलके पपड़ी वाली परत पर रात भर के लिए रख दें लहसुन की कली इस पपड़ी वाली जगह पर रगड़ें.